चम्बा: भलेई मंदिर के पास कार दुर्घनाग्रस्त, 3 लोगों की मौके पर मौत

हिमाचल: प्रदेश के जिला चंबा उपमंडल सलूणी के तहत लचोड़ी-भलेई मंदिर मार्ग पर एक आल्‍टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा लाया गया। मृतकों की पहचान बशीर अहमद पुत्र गुलाम शेख, इकबाल पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव बेलाबाल तथा बशीर शेख पुत्र शमद शेख निवासी गांव लोरन तहसील मंडी जिला पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के तौर पर हुई है।

वहीं, गुलाम नवी पुत्र सुलवान मोहम्मद निवासी गांव बेलाबाल गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार उक्त चारों लोग कार नंबर एचपी-47-6939 में सवार होकर भलेई से निकले थे। इस दौरान जब कार भलेई माता मंदिर से कुछ दूर आगे एक मोड़ पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुंडला-चौहड़ा मुख्य मार्ग पर पहुंच गई। इस दौरान जोरदार आवाज आई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कार के परखच्चे उड़ गए थे। जबकि, उसमें सवार चारों लोग बेसुध पड़े हुए थे।

इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक सवार गंभीर रूप से घायल था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।  पुलिसद्वारा मामले की जांच की जारही  है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed