चंबा: सलूणी के गांव में आग से 3 मकान जलकर स्वाहा; 15 भेड़-बकरियों, 8 मवेशियों की मौत
चंबा: सलूणी के गांव में आग से 3 मकान जलकर स्वाहा; 15 भेड़-बकरियों, 8 मवेशियों की मौत
चंबा: चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली उपमंडल सलूणी की भांदल पंचायत के गांव प्रियूंगल में गुरुवार को एक साथ तीन मकानों में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 15 भेड़-बकरियों और 8 मवेशियों के जलने का समाचार है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन चेक पोस्ट सलूणी की टीम घटना स्थल पहुंच गयी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। थाना किहार की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।