शिमला: हि.प्र. राज्य प्रशासनिक ट्रिब्यूनल अब तक 3896 मामलों का निपटारा किया है जिनमें 3346 नए मामले जबकि 550 हि.प्र. उच्च न्यायालय से प्राप्त मामले शामिल हैं। ट्रिब्यूनल ने फरवरी, 2015 में कार्य आरम्भ किया था तथा वर्तमान में ट्रिब्यूनल की दो बैंचिज कार्य कर रही है।
हि.प्र. प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि ट्रिब्यूनल के समक्ष फरवरी 2015 से अब तक कुल 12329 मामले प्रस्तुत हुए हैं, जिनमें 6249 नये मामले और 6180 मामले हि.प्र. उच्च न्यायालय से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अवमानना की 16 याचिकाएं, पांच समीक्षा याचिकाएं, एक एग्जीक्यूटिव याचिका और 1803 सामान्य आवेदनों का भी इस अवधि के दौरान निपटारा किया गया है।