इग्नू में डिग्री व डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ी

HPBOSE: टेट के लिए एडमिट कार्ड जारी..

हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 3 दिसंबर को होने वाली दो विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रविवार को होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 151 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके लिए 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं। रविवार को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल विषयों की दो सत्रों में परीक्षाएं होनी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर को होने वाली दो विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्डों को बोर्ड प्रबंधन ने बेवसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपनाएडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश भर में 101 केंद्रों पर होगी, जहां पर 14,925 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होने वाली टीजीटी मेडिकल की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 50 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 5,273 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed