‘चूड़धार चोटी’ पर पहली बार हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

शिमला : जिला शिमला व सिरमौर की ऊंची चोटी चूड़धार पर हैलीपैड बनकर तैयार हो गया है। बुधवार को यहां पर हैलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग की गई। यहाँ से हैलीकॉप्टर उड़ाने का ट्रायल सफल रहा। इससे जिला शिमला के पिछड़े क्षेत्र चौपाल में पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा। बुधवार को शिमला के संजौली स्थित हैलीपोर्ट से हैलीकॉप्टर ने चूड़धार के लिए उड़ान भरी। शिमला से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अगुवाई में हैलीकॉप्टर की लैंडिंग व उड़ान भरने का ट्रायल किया गया। इस मौके पर चौपाल के एसडीएम नारायण चौहान, कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कांग्रेस के संगठन मंत्री रजनीश खिमटा ने एक निजी कंपनी का चौपर हायर किया था।  ट्रायल के सफल होने के बाद प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भी चौपर सुविधा उपलब्ध होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed