पालमपुर: खैरा में घर पर कार्यक्रम में 17 लोग पॉजिटिव, आयोजक के खिलाफ FIR

शिमला: डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने का एक और मामला दर्ज

शिमला: डाक विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हासिल करने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के मुताबिक डाक विभाग के निरीक्षक शिमला उपमंडल विजय ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

शिकायत में बताया गया है कि नितिन निवासी बारहखड़ी रहेजा, गुरुग्राम का डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर चयन हुआ था, लेकिन जब आरोपी के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गई तो वे फर्जी पाए गए हैं। इसके बाद विभाग ने अपनी ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस आधार पर पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवक नीतिन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। गौर डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर हुई भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से भर्ती होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले अगस्त माह में भी भी एक युवक पर फर्जी दस्तावेज पेश कर नौकरी करना मामला सामने आया है और उससे पूर्व भी जिले और प्रदेशभर में फर्जी दस्तावेजों से डाक सेवक के पदों पर भर्ती होने के मामले सामने आ चुके हैं। जिले में इससे पूर्व दो मामले ठियोग और 2 शिमला में दर्ज किए जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed