हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

विद्यार्थियों को नशा बेचने वाला चिट्टे का मुख्य आरोपी मोहाली से गिरफ्तार

हिमाचल: पुलिस ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में चिट्टा सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी को  मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने चिट्टे के मामले में पहले से गिरफ्तार एमएससी और बीटेक के छात्रों की निशानदेही पर की है। पुलिस आरोपी को लेकर सोलन पहुंच गई है, जिसे अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में आगामी समय में कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस के अनुसार 2 नवंबर को पुलिस की विशेष टीम ने ओछघाट में सुल्तानपुर सड़क के साथ के एक भवन में दो आरोपियों गौरव सिंह निवासी बल्ह और राहुल गुलेरिया निवासी सरकाघाट , जिला मंडी के कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दोनों आरोपी सोलन के एक निजी विवि के विद्यार्थी हैं। दोनों से पूछताछ में पता चला कि यह चिट्टा 30,000 रुपये में मोहाली से लेकर आए थे और इनके साथ अनिकेत ठाकुर निवासी जुब्बल शिमला भी साथ में था। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उर्फ बराड़ निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब हाल निवासी सेक्टर 87 मोहाली में रहता है। उसे गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी सोलन प्रियंका चौहान के नेतृत्व में एक टीम मोहाली भेजी गई, जहां से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed