पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 81 प्रशित मतदान

4-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

ईसीआई द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षक पहुंचे शिमला
शिमला :
4-शिमला संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के सुचारू संचालन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षक शिमला पहुंच गए हैं, जो परिधि गृह विलिज़ पार्क, चैड़ा मैदान शिमला में ठहरे हुए हैं।  यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने दी।

उन्होंने बताया कि यह पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन, 54-कसौली, 55-पच्छाद, 56-नाहन, 57-श्री रेणुका जी, 58-पांवटा साहिब, 59-शिलाई, 60-चैपाल, 61-ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ग्रामीण, 65-जुब्बल-कोटखाई और 67-रोहडू के चुनाव से संबंधित सामान्य मामले, कानून और व्यवस्था और व्यय से संबंधित मामलों पर निगरानी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों में सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव, मोबाईल नम्बर 94185-50904, व्यय पर्यवेक्षक अजय मलिक, मोबाइल नम्बर 94180-35916 तथा पुलिस पर्यवेक्षक अभिषेक जोरवाल, मोबाइल नम्बर 76508-59228 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed