मुख्यमंत्री वोट मांग रहे हैं और बिलासपुर में गोलियां चल रही है, दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम
मुख्यमंत्री वोट मांग रहे हैं और बिलासपुर में गोलियां चल रही है, दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम
बिलासपुर: भाजपा ने बिलासपुर गोलीकांड को लेकर एक महा घटने का आयोजन किया, यह धरना प्रदेश स्तरीय रहा जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल, जेआर कटवाल, जिला अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान उपस्थित रहे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल के लोगों को कल्पना भी नहीं थी कि कुछ ऐसा होगा, दिल्ली उत्तर प्रदेश में तो ऐसी घटनाएं सुनी है पर हिमाचल में भी साक्षात देख ली या दुर्भाग्यपूर्ण है। हम यहां शांतिपूर्ण रूप में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और बाहर कांग्रेस के आरोपी कांग्रेस के झंडा उठाकर रैली निकाल रहे हैं, इससे साफ दिखता है की गोलीकांड के आरोपियों को संरक्षण तो मिल रहा है। बंबर ठाकुर और उनके बेटे का नाम सीधा-सीधा इस कांड से जुड़ा है पर प्रशासन कुछ नहीं कर रहा। जयराम ने कहा की हमारे फोन सर्विलांस पर है, कांग्रेस के एक-एक विधायक को दो-दो सिक्योरिटी गार्ड मिले हैं, मंत्रियों और सीपीएस के घर के बाहर तो छावनी बन गई है और इस सरकार की हालत खराब हो चुकी है। चोरी डकैती में तो इस सरकार ने नए रिकॉर्ड ही बना दिए हैं, पर सरकार के मुखिया को इन खराब हालातो से कोई लेना-देना नहीं है। मुख्यमंत्री वोट मांग रहे हैं और बिलासपुर में गोलियां चल रही है , आरोपी फरार है और इस मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। हम संकल्प लेते है की जब तक उचित जांच नहीं होगी, आरोपी पकड़ा नही जाएगा तब तक भाजपा आंदोलन नहीं रुकेगा। आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरे हिमाचल प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है।