LPG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क पर पलटा, आधा दर्जन सिलेंडर हुए ब्लास्ट
LPG गैस सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क पर पलटा, आधा दर्जन सिलेंडर हुए ब्लास्ट
हमीरपुर : थाना सुजानपुर के अंतर्गत जंगलबैरी संधोल मुख्य मार्ग पर घरेलू गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से गाड़ी में आग लग गई जिसके बाद घरेलू गैस सिलेंडरों ने भी आग पकड़ना शुरू कर दी। इस बड़े हादसे में आधा दर्जन भर घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई।
जानकारी अनुसार एक ट्रक जिसका नंबर पी बी 08 डीएस 2312 था ट्रक जालंधर पंजाब से गैस के सिलेंडर भरकर संधोल जिला मंडी जा रहा था। इसी बीच सुजानपुर से जैसे ही यह गाड़ी संधोल को निकली तो करीब 15 किलोमीटर आगे जाकर जाखू गाँव से कुछ दूर पहले सड़क के एक किनारे पलट गई जैसे ही यह हादसा हुआ ट्रक चालक तिलक राज निवासी पठानकोट ने अपनी जान बचाते हुए अपने आप को गाड़ी से बाहर निकाला। गाड़ी पलटते ही उसमें आग लग गई। इसके बाद यह आगे धीरे-धीरे घरेलू गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और उसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट होना शुरू हो गए। लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने तुरंत सुजानपुर पुलिस थाना में फोन करके हादसे की सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए स्थिति को काबू में किया गया है। आगजनी की इस घटना में ट्रक पूरी तरह राख हो गया है। प्रथम दृष्टि में आधा दर्जन पर सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जा रही हैं। चालक पूरी तरह सुरक्षित है। अन्य किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं हैं।