कबाईली क्षेत्र पांगी में लगे ऑफ ग्रिड़ सोलर पावर प्लांट

हिमाचल: प्रदेश में सौर ऊर्जा की संभावनाएं तलाशने हेतु आमंत्रण

“सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना से सृजित होंगे रोजगार के अवसर व बंजर भूमि का भी होगा उपयोग”

आवेदन 4  से 18 सितम्बर  तक किये जाएंगे प्राप्त 

हिमाचल: प्रदेश में सौर ऊर्जा के तीव्र दोहन हेतु हिम उर्जा द्वारा “धरातल पर स्थापित होने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाएं” योजना के द्वितीय चरण को विज्ञाप्ति किया गया है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इस योजना के अन्तर्गत कम से कम 250 किलोवाट और अधिकतम 5 मैगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जाएंगी। इन परियोजनाओं की स्थापना से स्वरोजगार और रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा बंजर पडी निजी भूमि को भी उपयोग में लाया जाएगा। इन परियोजनाओं की स्थापना निजी भूमि पर की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के उपरान्त इन परियोजनाओं की स्थापना हेतु आवेदन/प्रस्ताव आमन्त्रित किए गए हैं।

आवेदन केवल ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे, जिन्हें हिमऊर्जा की बेबसाइट www.himurja.hp.gov.in के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा। आवेदन करने की प्रक्रिया तथा अन्य औपचारिकताओं की विस्तृत जानकारी हिमऊर्जा की बेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदन 4  से 18 सितम्बर  तक प्राप्त किये जाएंगे। जांच के उपरान्त योग्य पाए गये आवेदकों को आबंटन पत्र जारी किये जाएंगे।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed