शिमला में 8 से 10 अगस्त तक बागवानों के लिए प्रायोगिक परीक्षण

शिमला: निदेशक उद्यान संदीप कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 से 10 अगस्त, 2023 को जिला शिमला के बागवानों को बगीचों में ग्रेडिंग मशीनों पर जाकर सेब के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा इस सीजन में सेब किलो के हिसाब से बिकने और अधिकतम वजन प्रति पेटी 24 किलो रखने के आदेश पारित किए गए हैं, जिससे किसानों एवं बागवानों को लाभ होगा। इसी संदर्भ में जिला के विषय विशेषज्ञ उद्यान, उद्यान विकास अधिकारी एवं उद्यान प्रसार अधिकारी ग्रेडिंग मशीनों पर बागवानों को एकत्रित कर प्रायोगिक प्रशिक्षण करवायेंगे।
उन्होंने बताया कि 8 अगस्त, 2023 को विषय विशेषज्ञ उद्यान अपने स्तर पर कोटखाई, रोहडू, रामपुर, ठियोग एवं मशोबरा में प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे।
इसी प्रकार 09 अगस्त, 2023 को उद्यान विकास अधिकारी अपने स्तर पर कोटखाई, क्यारी, जुब्बल, रोहड़ू, शिलघाट, चिड़गांव, रामपुर ननखड़ी, थानेदार, नारकंडा, ठियोग, चौपाल, मशोबरा में प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे।
वहीं 10 अगस्त, 2023 को उद्यान प्रसार अधिकारी अपने स्तर पर मतियाना, थानेदार, आदर्शनगर, चक्टी, नरेण, गोपालपुर, सराहन, लोअर कोटी, कुटाडा, पुजार्ली-4 बडीयात, सन्दासु एवं डोडरा क्वार में प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बागवानी विभाग के अपने सरकारी बगीचों में दत्तनगर, बहाली, सराहन, बलारा, बडागाँव, अणु, चौपाल, शिलारू, खदराला, बमटा, डोडरा क्वार, सुन्नी में प्रभारी हर दिन यूनिवर्सल ग्रेडिंग की प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि 11 अगस्त, 2023 को अधिकारी पंचायत स्तर पर बागवानों को यूनिवर्सल ग्रेडिंग बारे जानकारी देंगे। यह अभियान इस सीजन में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार एवं बागवानी विभाग का लक्ष्य हर बागवान को जागरूक करने का एवं हिमाचल सरकार के इस वर्ष लिये गए ऐतिहासिक फैसले को धरातल पर उतारना है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष सेब फल की पैदावार पिछले वर्ष की अपेक्षा कम है। विपरीत मौसम के कारण इस वर्ष सेब फल का आकार भी सामान्य से कम है। इसलिए बागवानी विभाग की सलाह है कि बागवान सेब फल का जल्दी से तुड़ान न करें। इस वर्ष जितना देरी से तुडान करेंगे उतनी अच्छी कीमत बाजार में मिलने की सम्भावनाए हैं।  
उन्होंने बागवानों से यह भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा बागवानी हित में लिए फैसले का सहयोग कर इस सीजन में सेब फल की यूनिवर्सल ग्रेडिंग कर अधिकतम प्रति पेटी 24 किलो भरें। इससे संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु अपने नजदीकी उद्यान प्रसार अधिकारी, विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उद्यान में सम्पर्क करे तथा इन प्रशिक्षण शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में जाकर जानकारी हासिल करें।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बागवान क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ उद्यान से संपर्क कर सकते हैं, जिसमे डॉ. सुनील दत्त, विषय विशेषज्ञ उद्यान, जुब्बल एवं कोटखाई के मोबाइल नंबर 9418175167, डॉ संजय चौहान, विषय विशेषज्ञ उद्यान, रोहडू एवं डोडरा क्वार के मोबाइल नंबर 9418061371, डॉ अश्वनी कुमार, विषय विशेषज्ञ उद्यान, रामपुर के मोबाइल नंबर 8219416344, डॉ राजीव खागटा, विषय विशेषज्ञ उद्यान, ठियोग एवं चौपाल के मोबाइल नंबर 9418116110, डॉ दलीप सिंह, विषय विशेषज्ञ उद्यान, मशोबरा एवं बसंतपुर के मोबाइल नंबर 8894538307, डॉ अंजना जस्टा, विषय विशेषज्ञ उद्यान, शिमला के मोबाइल नंबर 9816766832 एवं डॉ कुशल सिंह मेहता, विषय विशेषज्ञ उद्यान के मोबाइल नंबर 8628828337 पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed