फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा: गैस रिसाव से हुआ था शिमला के रेस्टोरेंट में धमाका

शिमला: राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हुए धमाके की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट स्थल पर डेटोनेटर या टाइमर जैसे विस्फोटक उपकरणों का कोई टुकड़ा नहीं पाया गया है। ये धमाका गैस की लीकेज के कारण ही हुआ था।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी(SIT) गठित की थी, जिसमें गैस रिसाव धमाके की वजह सामने आई थी। अब घटना की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर के रिसाव के बाद यह विस्फोट हुआ है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed