Hptu Exam : तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 26 जून से होंगी शुरू

हिमाचल: प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 26 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेंगी। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ठाकुर ने बताया कि जून-जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर तिथियां देख सकते हैं। परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी।

तकनीकी विश्वविद्यालय ने पुनर्मूल्यांकन, पुन: जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे हैं। दिसंबर 2022 की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी इसके लिए सात जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर उक्त तिथि तक तकनीकी विवि भेजना होगा। परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन, पुन: जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करना चाहता है, वह तय तिथि तक आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed