हिमाचल: बीटेक, बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल: बीटेक, बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल: प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटेक और बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। तकनीकी विवि ने 14 मई को प्रवेश परीक्षा करवाई थी। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए 3185 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। वहीं, बी फार्मेसी में प्रवेश के लिए 2,651 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। बीटेक और बी फार्मेसी (संयुक्त) के लिए 467 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
यूजी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश के लिए परीक्षा में कुल अंक के 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य हैं। परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ठाकुर ने कहा कि बीटेक, बी फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।