शिमला में टायर की दुकान में लगी आग..

शिमला: राजधानी शिमला के ढली बाजार में देर रात करीब बारह बजे एक पुराने लकड़ी के बने मकान में आग लगने से इसमें चल रही टायर की दुकान और इसके स्टोर रीटरिटिंग प्लांट की मशीनें व नए पुराने टायर जलकर राख हो गए। दुकान व गोदाम में भीषण आग लगने से  करीब एक करोड़ की संपत्ति के राख होने का प्रारंभिक तौर पर आकलन किया है। इस घटना में 4 हजार नए-पुराने टायरों के अलावा कुछ उपकरण भी जल गए। बता दें कि ये दुकान व गोदाम  बाबू राम (53) पुत्र स्वर्गीय शौंकिया राम निवासी गांव पंजोग डाकघर मशोबरा तहसील व जिला शिमला की है जोकि ढली में शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे के किनारे दावत होटल के पास स्थित है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

टायर की दुकान और गोदाम में लगी इस आग की घटना की सूचना जैसे ही अग्निशमन विभाग तथा पुलिस को मिली तो तीनों फायर स्टेशनों और ढली थाना से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के जवानों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की उठतीं लपटों पर काबू पाया। अग्निकांड के दौरान एक नेपाली को चोटें आई हैं। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed