शिमला: प्रो. बी.के. शिवराम बने HPU के नए डीन ऑफ स्टडीज

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के नये डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बी.के. शिवराम को नियुक्त किया गया है। उन्हें प्रो. कुलभूषण चंदेल के स्थान पर विश्वविद्यालय का नया टीम ऑफ स्टडीज लगाया गया है। वीरवार को इसको लेकर इसकी अधिसूचना जारी हो गई थी। प्रो. शिवराम वर्तमान में विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में बतौर प्रो. कार्यरत हैं और अब वह डीन ऑफ स्टडीज के पद का कार्यभार भी देखेंगे।

आपको बता दें कि प्रो. शिवराम जनवरी 2016 से इतिहास के प्रोफेसर हैं और उन्होंने वर्ष 2007 से वर्ष 2009 तक इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (आईआईएएस) शिमला से पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्च की थी। उन्होंने डॉक्टरेट और एम.फिल. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से की। उन्हें शिक्षण और शोध कार्य का भी काफी अनुभव है वह बीते 29 वर्षों से शिक्षक के प्रोफेशन में हैं। उन्होंने दो किताबें लिखी हैं और 25 शोध पत्र भी लिखे हैं जो कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जनर्ल्स में प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने मास्टर और बैचलर की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से प्राप्त की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed