शिमला: फल सब्ज़ियों का न्यूनतम मूल्य हो निर्धारित…

शिमला: हिमाचल किसान कांग्रेस ने फल सब्ज़ियों का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की मांग की है। शिमला में आज एक प्रेस कांफ्रेंस में किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक टमाटर-शिमला मिर्च, बीन और कई सब्जियों का न्यूनतम मूल्य निर्धारित हो इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है। इससे मंडियों के उतार चढ़ाव से इसके रेट पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामीनाथन की रिपोर्ट में अनाज के लिए दाम तय किया गया है, उसी तरह सेब और आम के लिए भी समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाना चाहिए। उन्होंने सेब को वजन के हिसाब से बेचने की व्यवस्था करने के लिए सरकार का आभार जताया, लेकिन साथ में कहा कि सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि मौजूदा समय में इसकी लिमिट महंगाई को देखते हुए बहुत कम है। इसलिए इसको बढ़ाया जाना जरूरी है और इस पर लगने वाले ब्याज को भी कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा प्रदेश में हो रही बारिश-ओलावृष्टि से विभिन्न सब्जियों और फलों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की आय की संभावनाएं बाधित हुई हैं। इसके लिए उन्होंने किसानों के लिए मुआवजा प्रदान करने का अपील की

सम्बंधित समाचार

Comments are closed