कक्षा छठी से 12वीं तक बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा; ज़िला के 490 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा -उपायुक्त अपूर्व देवगन

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए ईएमबीआईबीई के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

चंबा: ज़िला में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए नीति आयोग के सौजन्य से आज उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में ईएमबीआईबीई (EMBIBE) संस्था के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया ।

इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

उपायुक्त ने बताया कि ईएमबीआईबीई संस्था विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम में सुधार हेतु एप्लीकेशन तथा वेबसाइट के माध्यम से पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाएगी । इस एप्लीकेशन व वेबसाइट के माध्यम से कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान तथा कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी गणित व विज्ञान और इसी प्रकार 11वीं व 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित व जीव विज्ञान की पढ़ाई अध्यापकों के मार्गदर्शन व स्वयं भी कर सकेंगे ।

संस्था द्वारा तैयार की गयी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन को ज़िला चंबा में शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है ।

उन्होंने बताया कि इस योजना को व्यवहारिक रूप प्रदान करने के लिए जल्द ही सभी विद्यालयों के प्रमुखों व विषयाध्यापकों से बैठक आयोजित की जाएगी l जिसमें सभी विद्यालय प्रमुखों व विषयाध्यापकों को वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी l

संस्था द्वारा तैयार की गयी वेबसाइट व ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों की लर्निंग आउटकम में गुणात्मक सुधार लाने वाला पहला आकांक्षी जिला होगा l इस ऐप व वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थी स्वयं भी अपना मूल्यांकन कर सकेंगे व उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता मिलेगी l यह सुविधा नीति आयोग द्वारा जिला के 490 से अधिक विद्यालयों में आगामी दो वर्षों के लिए नि:शुल्क प्रदान की जाएगी । इस ऐप के माध्यम से जिला के ऐसे विद्यालयों में भी शिक्षण किया जा सकेगा जहाँ मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed