हमीरपुर : चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरकर युवती की मौत

हमीरपुर : हमीरपुर और मण्डी जिले की सीमा पर स्थित टिहरा मोड़ पर मंगलवार सुबह एक हादसे में नेपाली मूल की युवती की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवती अन्य लोगों के साथ अवाहदेवी से एचआरटीसी बस में सवार होकर टिहरा जा रही थी। अचानक चलती बस का पिछला दरवाजा खुला और युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद परिजन उसे निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल टौणीदेवी ले गए, जहां डॉक्टरों से युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती की पहचान पूनम पुत्री अमर सिंह निवासी अवाहदेवी के रूप में हुई है। युवती मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी।

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की अवाहदेवी से वाया छतरुडू हमीरपुर आ रही बस सुबह 8 बजे अवाहदेवी से चलती है। अवाहदेवी के सरकाघाट चौक पर पूनम बैठी थी और उसने टिहरी का टिकट लिया था। बस अवाहदेवी से महज डेढ़ सौ मीटर दूर ही चली थी की चलती बस का दरवाजा अचानक खुलने से नेपाली मूल की 22 वर्षीय पूनम नीचे गिर गई। बस से पूनम के गिरते ही यात्रियों ने जैसे ही शोर मचाया, तो बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई और लडक़ी को टौणीदेवी अस्पताल लाये। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस का ड्राइवर व कंडक्टर भी यात्रियों के साथ ही अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि निगम के आलाधिकारी भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। अवाहदेवी पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वे भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले में छानबीन शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed