हमीरपुर : जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी ने जिला न्यायिक परिसर में लैंगिक संवेदीकरण सुनिश्चित करने और कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न को रोकने तथा इनसे संबंधित संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए लैंगिक संवेदीकरण और कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न निषेध विनियम 2013 के तहत स्थानीय समिति (जीएसआईसीसी) का पुनर्गठन किया है।
जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल जज टीना मल्होत्रा को इस समिति की अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, सिविल एवं सत्र प्रभाग की वरिष्ठ शेरिस्तदार सुषमा कुमारी को समिति की सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इनके अलावा समिति में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भागिश शर्मा, केसी भाटिया, निशा वर्मा और अनिता कुमारी तथा हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की सुशीला शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
इस पुनर्गठित समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा और यह हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में महिलाओं का लैंगिक संवेदीकरण एवं यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध एवं निवारण) विनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार कार्य करेगी।