ऑकलैंड हाऊस स्कूल की छात्राओं ने जानी विधानसभा की कार्यप्रणाली

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा का  बजट सत्र देखने आईं शिमला ऑकलैंड हाऊस स्कूल की छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से विधान सभा परिसर में भेंट की । इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि युवाओं को लोकतांत्रिक प्रणाली समझने में रूची लेनी चाहिए तथा देश के संघीय ढ़ाचे तथा शासन व्यवस्था का ज्ञान होना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

पठानिया ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिस तरह से विधान सभा व संसदीय सत्रों के देखने के लिए प्रेरित हो रही हैं उससे यह प्रणाली सुदृढ़ होगी तथा इसका भविष्य भी उज्जवल होगा।   पठानिया ने कहा कि लोकतंत्र में संसदीय गतिविधियों का सर्वाधिक महत्व है, जीवन और समाज हर क्षेत्र को प्रभावित करने वाले काम संसद में होते है । संसद ही वह स्थान है जहां नए -नए विधि विधान बनाए जाते हैं ।

इस अवसर  पर पठानिया ने आज होने वाली कार्यवाही के बारे अवगत करवाया तथा विधान सभा कौंसिल चैम्बर के बारे भी अवगत करवाया।

पठानिया ने  छात्राओं   को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed