शिमला: ठियोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शिमला: ठियोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
शिमला: शिमला ठियोग के तहत आंगनबाड़ी केंद्र ब्लग में काम कर रही कार्यकर्ता की डंडों से पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार ठियोग के साथ लगते बलग वृत्त के कोट आंगनबाड़ी केंद्र में रीना मेहता अपनी सेवाएं दे रही थी। इसी दौरान राजेश पुत्र तुलसीराम निवासी बलयां ग्राम पंचायत टियाली आंगनबाड़ी केंद्र में आया और बिना कुछ बात किए महिला पर डंडे से वार किया। वहीं केंद्र में सहायक के तौर पर तैनात बिंदी देवी (रीना की रिश्ते में देवरानी) भी मौजूद थी। ये देखने के बाद वह चिल्लाई, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए पंचायत के प्रधान प्रियंवदा राणा ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं घायल महिला को वाहन में शिमला ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और आईजीएमसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार इसी साल 26 जनवरी को आरोपी धारा 324 (तेजधार से हमला करने का आरोप) में 3 साल की सजा काटकर रिहा हुआ था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।