Turkiye Earthquake Situation: तुर्की और सीरिया में दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता के दूसरे झटके के बाद देर शाम 6.0 की तीव्रता का एक और ताज़ा भूकंप आया है। इसके अलावा सीरिया के दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले, तुर्की में सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 4.17 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैनाने पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई है। इस शक्तिशाली भूकंप ने तुर्की और सीरिया (Syria) दोनों देशों में भारी तबाही मचाई है। भूकंप से अब तक 2300 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं 6000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप से सैकड़ों इमारते जमींदोज हो गई है। पुलिस और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
तुर्किये में भूकंप के चलते लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि तुर्किये में जनहानि और संपत्ति के नुकसान से मैं काफी दुखी हूं। पीएम ने कहा कि भारत तुर्किये के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है।