हिमाचल: IAS अफसर राम सुभग से ऊर्जा विभाग वापस, बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे

शिमला: राम सुभग सिंह को विशेष मुख्य सचिव (ऊर्जा) के कार्यभार से सरकार ने पदभार मुक्त कर दिया है। राम सुभग राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित नीतियों और प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करते रहेंगे।  राम सुभग सिंह 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

सूत्रों के अनुसार, राम सुभग सिंह ने खुद ही स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह पहले ही सूबे के चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं। वर्ष 2021 में तत्कालीन जयराम सरकार ने 14 जुलाई को राम सुभग सिंह को चीफ सेक्रेटरी के पद से हटा दिया था। ऐसे में उन्होंने अब स्पेशल चीफ सेक्रेटरी बनने के प्रति रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में सरकार ने 34 दिनों बाद ही अपना फैसला पलट दिया।

राज्य सरकार ने वर्ष 2007 बैच के IAS अफसर और कृषि एवं भाषा कला व संस्कृति विभाग के सेक्रेटरी राकेश कंवर को पशुपालन एवं फिशरीज महकमे का एडिशनल चार्ज सौंपा है। 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed