हमीरपुर: शहीद अमित शर्मा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई
हमीरपुर: शहीद अमित शर्मा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई
हमीरपुर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के दौरान खाई में गिरने से शहीद हुए अमित शर्मा (23) पंचतत्व में विलीन हो गए। अमित अभी अविवाहित थे। परिजनों ने उन्हें दूल्हे की तरह सजाया। इसके बाद ही उन्हें नम आंखों घर से विदा किया गया। शहीद का सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव देह घर पहुंचते ही शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद अमित के परिजनों, रिश्तेदारों व गांववासियों की चीखो पुकार ने वहां मौजूद हर इंसान को भावुक कर दिया। शहीद अमित शर्मा को चचेरे भाई लक्की ने मुखाग्नि दी।