हिमाचल विधानसभा सत्र का पहला दिन: डिनोटिफिकेशन पर विपक्ष का हंगामा, किया सदन से वॉकआउट

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आरंभ होने के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष  जय राम ठाकुर सहित अन्य विधायकों का अभिवादन किया।

वहीं 14वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। विपक्ष ने विधायकों की शपथ से पहले और बाद में दफ्तर डिनोटिफाई करने का विरोध जताया। प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार के बार-बार आग्रह करने पर विपक्ष शांत हुआ और सदन में विधायकों की शपथ शुरू हुई। सत्र में विधायकों की शपथ के बाद विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया। 

प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले सदन के नेता एवं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनके बाद डिप्टी उप मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को शपथ दिलाई गई। बाद में सभी विधायकों को बारी बारी शपथ दिलाई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed