सस्पेंड निलंबित.

हिमाचल: चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामला – निदेशक देशराज निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

शिमला: विमल नेगी के परिजनों से देर रात BCS शिमला मिलने पहुंचे  चार मंत्री। मंत्रियों ने दिया परिजनों को  निष्पक्ष जांच का आश्वासन।

विमल नेगी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पत्नी की शिकायत पर एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर देशराज के खिलाफ FIR दर्ज

सरकार ने प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (इलेक्ट्रिकल) देशराज को निलंबित कर दिया है। सरकार ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद परिजनों ने विमल नेगी के शव को पैतृक गांव ले जाने का फैसला किया।

चक्का जाम हुआ समाप्त।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed