शिमला: जिला शिमला के शहरी निकाय चुनावों में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से कुल 15507 मतदाता 58 मतदान केंद्रों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, यह जानकारी आज मतदाता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने दी।
मल्होत्रा ने बताया 8409 पुरूष तथा 7095 महिला मतदाता निकाय चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। उन्होंने बताया कि रामपुर में 9 मतदान केंद्र जबकि शेष निकायों में 7 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। जिला के 8 शहरी निकायांे के तहत ठियोग, रोहडू व रामपुर तीन नगर परिषदों में उप मंडलाधिकारी नागरिक व सुन्नी, नारकंडा, जुब्बल, कोटखाई व चौपाल नगर पंचायत के लिए तहसीलदार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की पूर्ति के लिए लगभग 250 कर्मचारियों व अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 दिसम्बर, 2015 दोपहर 2 बजे बचत भवन में आयोजित किया जाएगा।