उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू

उत्तराखंड: केदारनाथ में 4 श्रद्धालुओं की मौत

रुद्रप्रयाग: तीन दिन में केदारनाथ धाम में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जानकारी अनुसार 3 श्रद्धालुओं की मौत तबियत खराब होने की वजह से हुई है, जबकि एक श्रद्धालु की मौत खाई में गिरने के कारण हुई है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले दो महिला और दो पुरूष तीर्थयात्री है।केदारनाथ धाम के कपाट बीती 6 मई को ही खुले हैं। इन तीन दिनों 41 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, लेकिन बाबा केदार के भक्तों पर अव्यस्थाएं भारी पड़ रही है। पैदल मार्ग पर तबियत बिगड़ने से जहां एक महिला की मौत हुई, वहीं दो महिलाओं की केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य ख़राब होने पर मौत हो गई। इसके अलावा एक तीर्थ यात्री की सोनप्रयाग में गहरी खाई में गिरने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा में हजारों की संख्या में हर दिन तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां पर तबियत खराब होने पर यात्रियों के लिए इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए है। यहीं कारण है कि बीच रास्ते में इलाज के अभाव में तीर्थ यात्री दम तोड़ रहे है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed