एसजेवीएनएल द्वारा “भ्रष्टाचार के विरुद्ध” भाषण प्रतियोगिता का अंतिम ग्रेंड फिनाले आयोजित

  • मुख्य अतिथि के रूप में एसजेवीएनएल के निदेशक कार्मिक नंदलाल ने की शिरकत
  • भाषण में ज्योति और अंकिता विजयी
  • पहले पुरस्कार की राशि दस हजार
  • दूसरे की आठ हजार और तीसरे पुरस्कार के लिए छह हजार का पुरस्कार
  • अंतिम सांत्वना पुरस्कार के लिए तीन हजार रुपये की राशि की गई प्रदान

 

 

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एसजेवीएनएल के निदेशक कार्मिक नंदलाल ने शिरकत की।

प्रतियोगिता के अंतिम ग्रेंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में एसजेवीएनएल के निदेशक कार्मिक नंदलाल ने शिरकत की

शिमला: होली डे होम में “सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड ने भ्रष्टाचार पर भाषण प्रतियोगिता” का अंतिम ग्रेंड फिनाले करवाया। इस सप्ताह में एसजेवीएनएल ने विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों में “भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान के तहत” भाषण प्रतियोगिता करवाई थी। इसमें विजेता रहे विद्यार्थियों के लिए अंतिम दौर का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एसजेवीएनएल के निदेशक कार्मिक नंदलाल ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन पर दिए गए भाषणों पर संतोष जताया।

स्कूलों के वर्ग में भाषण में पहला पुरस्कार पोर्टमोर की अंकिता खागटा ने

स्कूलों के वर्ग में भाषण में पहला पुरस्कार पोर्टमोर की अंकिता खागटा ने जीता।

स्कूलों के वर्ग में भाषण में पहला पुरस्कार पोर्टमोर की अंकिता खागटा ने जीता।

जीता। दूसरा पुरस्कार एस.डी.स्कूल  की इतिका  ठाकुर, तीसरा पुरस्कार सरस्वती पैराडाइज स्कूल की तान्या वर्मा ने जीता। अंतिम सांत्वना पुरस्कार टूटीकंडी के नीरज को मिला। कॉलेजों की प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार पर आरकेएमवी की ज्योति ठाकुर ने जीत दर्ज की, दूसरा पुरस्कार इसी कॉलेज की पूनम नेगी, तीसरे पुरस्कार पर कोटशेरा के आयुष कांत अग्रवाल ने कब्जा किया। सांत्वना पुरस्कार यूआइआइटी की नेहा ने जीतापहले पुरस्कार की राशि दस हजार, दूसरे की आठ हजार और तीसरे पुरस्कार के लिए छह हजार का पुरस्कार दिया गया। अंतिम सांत्वना पुरस्कार के लिए तीन हजार रुपये रखे गए थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *