भव्य अंतरराष्ट्रीय कल्चरल परेड में शामिल हुए विदेशी कलाकार
मण्डी: मण्डी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित किए जा रहे छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन मंडी में अंतरराष्ट्रीय कल्चरल परेड का आयोजन किया गया। नगर एवं ग्राम नियोजन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने हरी झंडी दिखाकर परेड को रवाना किया।
कल्चरल परेड उपायुक्त कार्यालय के प्रवेश द्वार से शुरू होकर सेरी मंच होते हुए इंदिरा मार्केट परिसर का चक्कर काटकर वापस वहीं पर संपन्न हुई। जिसमें विदेशों से आए कलाकारों ने प्रमुख रूप से भाग लिया और अपने-अपने देश की संस्कृति का प्रदर्शन किया। इसके अलावा भारत के उत्तरी राज्यों से आए कलाकार भी कल्चर परेड में शामिल हुए।
इस अवसर पर राजेश धर्माणी ने कहा कि इस तरह के आयोजन विभिन्न देशों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान के सशक्त माध्यम होते हैं। छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति की इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कल्चरल परेड के जरिए हमें देश-विदेश की संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर मिला है। इसके आयोजन से सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा और यहां की देव संस्कृति की महक पूरे भारत सहित विदेशों में भी फैलेगी।