मुख्यमंत्री ने दिए कौशल विकास निगम को मांग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने के निर्देश

शिमला: प्रदेश सरकार के विभागों के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में समभिरूपता एवं सामजस्य स्थापित करने तथा सूचना प्रौद्योगिकी व आधुनिक तकनीक पर आधारित सूचना प्रणाली सथापित करके कौशल विकास के लिए रोडमैप तेयार करने के उद्देश्य से आज यहां हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मंडल की प्रथम बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की। मुख्यमंत्री ने निगम को मांग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा समयबद्ध लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिये ताकि राज्य के बेरोज़गार युवा उद्देश्यपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। इससे पूर्व, हि.प्र. कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने निगम के उदेश्यो पर विस्तृत जानकारी दी। परिवहन मंत्री जी.एस बाली, उद्योग, सूचना एवं जनसपंर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा, मुख्य सचिव पी. मित्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.सी धीमान, डॉ श्रीकांत बाल्दी व आर.डी धीमान, विशेष सचिव (वित्त) अक्षय सूद भी बैठक में उपस्थित थे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *