हिमाचल: प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया दो पोस्ट कोड का भर्ती परिणाम

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने मेंटेनेंस सुपरवाइजर और साइंटिफिक असिस्टेंट फोरेंसिक साइकोलॉजी के एक-एक पद के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मेंटेनेंस सुपरवाइजर पोस्ट कोड 897 के एक पद के लिए 1325 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 552 पात्र पाए गए। लिखित परीक्षा 185 अभ्यर्थियों ने दी। इनमें चार उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में रोल नंबर 897000102, 897000236, 897000357 और 897000512 शामिल हैं।

साइंटिफिक असिस्टेंट फोरेंसिक साइकोलॉजी पोस्ट कोड 852 के एक पद के लिए 260 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 21 पात्र पाए गए। लिखित परीक्षा 19 अभ्यर्थियों ने दी। इनमें रोल नंबर 852000001, 852000005, 852000006 और 852000009 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि दोनों पोस्ट कोड के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 24 जनवरी को आयोग के कार्यालय में होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *