प्रदेश में आज आये कोरोना के 837 मामले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 36 हजार के पार
प्रदेश में आज आये कोरोना के 837 मामले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 36 हजार के पार
99 मरीज हुएआज स्वस्थ, अब तक 28 हजार से ज्यादामरीज हो चुके स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज (बुधवार)को कोरोना पॉजिटिव के 837 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 41, चंबा में 29, हमीरपुर में 37, कांगड़ा में 139, किन्नौर 19, कुल्लू में 89, मण्डी से 161, शिमला 194, सिरमौर से 12, सोलन से 104, और ऊना से 12 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 99मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर में 5, चंबा 12, कांगड़ा से 35, मण्डी 25, सिरमौर 3, सोलन से 16 और ऊना से 3 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36566 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 7875 हैं। अब तक 28080 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 575 की मौत हुई है और 26 राज्य के बाहर चले गए हैं।