विजय दिवस: कारगिल शहीदों को शत-शत नमन

विजय दिवस: कारगिल शहीदों को शत-शत नमन

26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर की थी जीत हासिल

26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर की थी जीत हासिल

हर उस सेना के जवान के माता-पिता को हमारा शत-शत नमन। जिनके सपूत सरहदों पर हमारी देश की रक्षा के लिए 24 घंटे खड़े हैं। जिन माता-पिता ने अपने बच्चों को मजबूत करके उन्हें सरहदों पर भेजा।  सरहदों पर तपती धूप तो कभी कंपकंपाती ठंड में हमारी सेना हर पल हमें सुकून की जिदंगी देने के लिए तैनात है। ताकि हम बेखौफ जी सकें। ऐसे ही कारगिल विजय दिवस पर हिम शिमला परिवार देश के शहीदों के साथ-साथ वीरभूमि हिमाचल के इन 52 जवानों को सलाम करते हैं जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर अपनी जीत का परचम लहराया। कारगिल विजय दिवस पर एक बार फिर हिम शिमला लाइव परिवार इन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देता है और इनके परिवारों के साहस को भी सलाम करता है। देश आज 18वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है।

  • 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर की थी जीत हासिल

भारत और पाकिस्तान के बीच मई से जुलाई, 1999 के दौरान 3 महीने तक हुए कारगिल युद्ध में 26 जुलाई, 1999 को भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। इसलिए इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा देश में जगह-जगह कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। 18 साल पहले इस सशस्र संघर्ष में भारत के 527 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे और 1300 से अधिक घायल हुए थे। अकेले हिमाचल से इस युद्ध में 52 सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे। इसी प्रयास में हमने राज्य के विभिन्न हिस्सों में शहीदों व इनके परिवारों की खैरियत जानने का प्रयास किया है। ये हैं हिमाचल के अमर शहीद: –

जिला कांगड़ा

परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा

लैफ्टिनैंट सौरभ कालिया

ग्रेनेडियर बजिंद्र सिंह

राइफलमैन राकेश कुमार

लांस नायक वीर सिंह

राइफलमैन अशोक कुमार

राइफलमैन सुनील कुमार

सिपाही लखवीर सिंह

नायक ब्रह्म दास

राइफलमैन जगजीत सिंह

सिपाही संतोख सिंह

हवलदार सुरिंद्र सिंह

लांस नायक पदम सिंह

ग्रेनेडियर सुरजीत सिंह

ग्रेनेडियर योगिंद्र सिंह

जिला हमीरपुर

  • कारगिल विजय दिवस पर हिम शिमला परिवार देश के शहीदों के साथ-साथ वीरभूमि हिमाचल के इन 52 जवानों को सलाम

    कारगिल विजय दिवस पर हिम शिमला परिवार देश के शहीदों के साथ-साथ वीरभूमि हिमाचल के इन 52 जवानों को सलाम

हवलदार कश्मीर सिंह वीर चक्र विजेता

हवलदार राजकुमार

सिपाही दिनेश कुमार

हवलदार स्वामी दास चंदेल

सिपाही राकेश कुमार

सिपाही सुनील कुमार

राइफलमैन दीप चंद

जिला बिलासपुर

हवलदार उधम सिंह वीर चक्र विजेता

नायक मंगल सिंह

राइफलमैन विजय पाल

हवलदार राजकुमार

नायक अश्विनी कुमार

हवलदार प्यार सिंह, गांव खतेड़ घुमारवीं

नायक मस्त राम

जिला मण्डी

नायब सूबेदार खेम चंद राणा

हवलदार कृष्ण चंद

नायक सरवन कुमार

सिपाही टेक सिंह मस्ताना

सिपाही राकेश चौहान

सिपाही नरेश कुमार

सिपाही हीरा सिंह

ग्रेनेडियर पूर्ण चंद

लांस नायक गुरदास सिंह

नायक मेहर सिंह

लांस नायक अशोक कुमार

जिला शिमला

ग्रेनेडियर यशवंत सिंह

राइफलमैन श्याम सिंह वीर चक्र विजेता

ग्रेनेडियर नरेश कुमार

ग्रेनेडियर अनंत राम

जिला ऊना

कैप्टन अमोल कालिया वीर चक्र विजेता

राइफलमैन मनोहर लाल

जिला सोलन

सिपाही धर्मेंद्र सिंह

राइफलमैन प्रदीप कुमार

जिला सिरमौर

राइफलमैन कुलविंद्र सिंह

राइफलमैन कल्याण सिंह सेवा मैडल

जिला चंबा

सिपाही खेम राज

जिला कुल्लू

हवलदार डोला राम सेवा मैडल

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *