कुल्लू/ पतलीकूहल: जिला कुल्लू में डोभी के पास पैरागलाईडिंग करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के पुलिस थाना पतलीकुहल डोभी में एक व्यक्ति की पैरागलाईडिंग करते हुए मौके पर मृत्यु हो गई है व पायलट हरु राम स्थानीय निवासी डोभी उम्र 30 साल को भी चोटें आई हैं व अस्पताल में उपचाराधीन है। पर्यटक युवक की पहचान 27 वर्षीय अरविंद पुत्र भास्कर चेन्नई निवासी के रूप में हुई है। मृत्यु के कारण की जांच जारी है जो प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा अपनी हार्नेस की बेल्ट ढीली होकर खुलना बताया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है।
प्रशासन ने दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए पायलटों के लाइसेंस तथा उपकरणों का निरीक्षण भी समय-समय पर किया है, परन्तु दुर्घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पर्यटकों की साहसिक खेलों के लिए बढ़ती रुचि के कारण पैराग्लाइडिंग करवाने वाली एजेंसियां और पायलट अधिक कमाई के लिए जल्दबाजी में उपकरणों का निरीक्षण सही प्रकार से नहीं करते है जिससे इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। लोगों के अमूल्य जीवन को बचाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे मौज मस्ती करने आए पर्यटकों को मनाली में आकर अपनी जान न गंवानी पड़े।