मण्डी: जोगिंदरनगर में अनियंत्रित होकर बोलेरो खाई में गिरी; एक महिला की मौत ; 3 युवतियां घायल

मण्डी: जोगिंदरनगर के अंतर्गत लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 3 युवतियां घायल हैं। घायलों का इलाज असप्ताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करलोन (खुड्डी) में गांव के ही एक व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी महिला तनु चला रही थी। इस गाड़ी 2 युवतियों सहित महिला भी सवार थीं। जैसी तनु गाड़ी को मोड़ने लगी तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तनु (28)पत्नी विवेक निवासी खुड्डी, मुस्कान(18) पुत्री सरवन निवासी खुड्डी, काजल(19) निवासी कोलंग सहित मीना देवी (36) पत्नी सरवन निवासी खुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से 108 एंबुलेंस के माध्यम से चारों घायलों को नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लाया गया। जहाँ 4 घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और तनु,मीना और मुस्कान को बैजनाथ रैफर किया गया। इसके बाद मीना देवी ने सिविल अस्पताल बैजनाथ में दम तोड़ दिया हैं। उधर लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने लडभड़ोल अस्पताल में उपचाराधीन घायल काजल के बयान भी कलम बंद किए हैं। उन्होंने बताया कि महिला की मौत की सुचना पुलिस को मिली हैं। मामले की छानबीन करने में पुलिस जुट गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed