तारादेवी मंदिर में दुर्गाष्टमी पर होगा दंगल : विजेता को मिलेगा 61 हजार का ईनाम

तारादेवी मंदिर में दुर्गाष्टमी पर होगा दंगल : विजेता को मिलेगा 61 हजार का ईनाम

शिमला: राजधानी शिमला के प्रमुख शक्तिपीठ तारादेवी मंदिर में दुर्गाष्टमी मेले के अवसर पर इस बार भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान दंगल में विजयी रहने वाले पहलवान को प्रथम स्थान पर रहने पर माली के रुप में 61 हजार रुपए का ईनाम मिलेगा। इसके अलावा उपविजेता को 41 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। कुश्ती में भाग लेने वाले पहलवानों को पहले पंजीकरण करवाना होगा, जिसके बाद वह इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा शिमला के उपनगर घोड़ा चौकी में हिमाचल प्रैस परिसर स्थित महाकाली मंदिर में 2 अक्तूबर को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के प्रधान प्यारे लाल और महासचिव चरनजीव वर्मा ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। इसके बाद 3 अक्तूबर को यज्ञ के आयोजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *