शिमला: प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला। राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से बोर्ड प्रबधन कर्मचारी यूनियन के साथ बैठक नहीं कर रहा है, जिसके चलते कर्मचारियों की मांगे लंबित पड़ी है जिससे कर्मचारियों में काफी रोष है। पिछले डेढ़ साल से बैठक न बुलाने पर अब यूनियन ने प्रबंधन को 30 दिन का समय दिया है और इस तह समय के भीतर बैठक नहीं बुलाई जाती है तो यूनियन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
