मुख्यमंत्री ने किया दुबई के लूलू इंटरनेशनल ग्रुप को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित

  • हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन व रियल इस्टेट क्षेत्रों में निवेश के लिए यूएई के मंत्री से बातचीत की

रीना ठाकुर/शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दुबई में यू.ए.ई. के पर्यावरण बदलाव एवं पर्यावरण मंत्री डा. थनी अल जियोदी से भेंट की तथा ने उनसे पर्यटन व रियल इस्टेट क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की मुख्यमंत्री ने डा. जियोदी को हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर्ज मीट में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने बाद में दुबई चैम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष माजिद सैफ अल घुरैर के साथ भी बैठक की। चैम्बर के उपाध्यक्ष हसन अल हाशमी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि चैम्बर इन्वेस्टर्ज मीट के आयोजन के लिए हिमाचल को भरपूर सहयोग देगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल सरकार उन परियोजनाओं की सूची चैम्बर को उपलब्ध करवाएगी जिनमें निवेश की अधिक संभावनाएं हैं।

डॉ. जियोदी ने हिमाचल सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा यूएई दौरे पर आए हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल की कुछ महत्वपूर्ण बी2जी बैठकें भी आयोजित करने का भरोसा दिया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *