‘डायक ओ लेवल कोर्स’ व बहुभाषी डी.टी.पी. में जुलाई सत्र में 40 सीटों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

अवंतिका/शिमला: हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण के तहत एनआईईएलआईटी ‘डायक ओ लेवल कोर्स’ (कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एकाउंटिंग) तथा बहुभाषी डी.टी.पी. में जुलाई, 2019 के सत्र में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला के सचिव डॉ. कर्म सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि जुलाई, 2019 के सत्र में प्रवेश लेने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र एवं प्रोस्पैक्ट्स 29 जून, 2019 तक कम्प्यूटर सैंटर शिमला से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी को दसवीं और दस जमा दो के मूल प्रमाण-पत्र भी साथ लाने होंगे। प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा।

उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों को 05 जुलाई, 2019 तक शुल्क जमा करवाना होगा। चयनित विद्यार्थियों के प्रथम बैच को प्रातः काल 10.00 से 01.00 बजे तथा दूसरे बैच को 02.00 से सांय 05.00 बजे तक दो अलग-अलग सत्रों में थ्योरी और प्रैक्टिकल का अनुभवी तथा सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष में डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो और 18 से 35 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि इस कम्प्यूटर सेंटर में एक वर्ष में डी.टी.पी, उर्दू भाषा डिप्लोमा तथा सी.सी.सी. आॅन लाईन सर्टिफिकेट कोर्स के चार डिप्लोमा एक साथ करवाए जाते हैं। ओ लेवल डिप्लोमा तथा मल्टीलिंग्वल डी.टी.पी. के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग, टैली, एकाउंटिंग, वैब डिजाईन, प्रोजेक्ट वर्क, सी लैंग्वेज तथा आई टी. टूल्ज आदि विषय शामिल हैं।

अकादमी सचिव डॉ. कर्म सिंह ने कहा कि अकादमी द्वारा संचालित कम्प्यूटर केन्द्र भारत सरकार के मानव विकास मंत्रालय (एन.सी.पी.यू.एल.) तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। दस जमा दो उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन पत्र व प्रोस्पैक्ट्स किसी भी कार्यदिवस पर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी एवं केन्द्र प्रभारी से 94184-70345 तथा सुपरवाईजर व अनुदेशक से मोबाईल नम्बर 94186-47699 तथा केंद्र कार्यालय में 0177-2623149 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *