मनाली: जाम बना पर्यटकों के लिए भारी परेशानी का सबब

हितेश ठाकुर : मनाली: रोहतांग की खूबसूरती का दीदार करने भारी संख्या में सैलानी पहुंचते है। लेकिन आजकल मनाली से रोहतांग के बीच लग रहा जाम पर्यटकों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। शुक्रवार रात को गुलाबा से लेकर रोहतांग तक रात भर लंबा जाम लगा रहा। करीब पांच सौ वाहनों में रोहतांग घूमने आए सैकड़ों पर्यटकों को टैक्सियों में ही भूखे-प्यासे रात गुजारनी पड़ी। सैलानियों को लेकर टैक्सियां शुक्रवार सुबह चार बजे रोहतांग गई थीं और 24 घंटे बाद शनिवार सुबह चार से पांच बजे मनाली पहुंचीं। बताया जा रहा है कि गुलाबा से आगे रोहतांग तक करीब तीन से चार ऐसे प्वाइंट हैं, जहां सड़क की हालत बेहद खराब और तंग है।

मढ़ी से करीब दो किमी आगे बंता मोड़ पर भूस्खलन से बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिरे हैं। इससे वाहन बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं। जबकि यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड के करीब 300 जवान तैनात किए हैं, लेकिन इस सप्ताह चार छुट्टियां होने से मनाली में वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ी है। जिससे जाम की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं। डीएसपी मनाली शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुछ जगह जाम लग रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *