CM से बीते कल मिलीं लापता बुजुर्ग महिला की बेटियां; मुख्यमंत्री के निर्देशों पर स्पेशल जांच दल चला रहा शिमला में सर्च अभियान

शहर वासियों से अनुरोध: यदि कोई सूचना बुजुर्ग महिला को लेकर मिलती है तो पुलिस अथवा परिवार को करें सूचित

 शिमला: शिमला के आईजीएमसी से 19 जून को लापता होने वाली बुजुर्ग महिला संजोगता नाग का सर्च अभियान जारी है बुजुर्ग महिला को लापता हुए आज पांचवा दिन है और बीते कल महिला की बेटियां मुख्यमंत्री से मदद की मांग लेकर ओक ओवर में मिली जिसके बाद मुख्यमंत्री से जारी निर्देशों के अनुसार पुलिस ने जांच दल गठित कर खोज अभियान तेजी से शुरू किया है  बीते कल प्राप्त जानकारी के अनुसार कनलोग क्षेत्र में एक सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग महिला दिखाई दी है। यहां एक भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह 19 तारीख को शाम 7:00 बजे नजर आई है जांच दल ने कल और आज सुबह से उनकी तलाश के लिए कनलोग क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है  हालांकि अभी तक पुलिस उन्हें नहीं तलाश पाई है। पुलिस के साथ ही बुजुर्ग महिला के परिवार और परिजनों ने भी तलाश जारी रखी है  पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तलाश के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस की टीम ने शहर के सभी क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हर संभावित स्थान पर उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक बुजुर्ग के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है। बुजुर्ग संजोगता नाग भूलने बीमारी से पीड़ित है जिसके चलते वह भटक गयी है । संजोगता नाग 19 जून को उस समय आईजीएमसी से लापता हो गईं थी जब वह उनकी बेटी सरूपमा शर्मा उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल लाईं थी। दोपहर डेढ़ बजे के करीब वह बेटी से बिछड़ गई, जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिवार जनों का कहना है कि 19 तारीख शाम के बाद से महिला की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रहीं  इसलिए शहर वासियों से अनुरोध है कि अपने आसपास ध्यान दें और यदि कोई सूचना बुजुर्ग महिला को लेकर मिलती है तो नजदीकी पुलिस थाना, पुलिसकर्मी अथवा परिजनों को नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें —
94592-24007, 80917-05259

सम्बंधित समाचार

Comments are closed