शिमला लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 59,085 मतदाता करेंगे 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

शिमला लोकसभा क्षेत्र में 12 लाख 59,085 मतदाता करेंगे 6 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

  • शिमला लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 2008 मतदान केंद्र स्थापित, कुल 4,932 मतदान कर्मी तैनात

शिमला : 04-शिमला लोकसभा (अनुसूचित जाति) क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने कहा कि 19 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए शिमला लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल आज सांय तक अपने-अपने मतदान केंद्र पूर्ण रूप से स्थापित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 2008 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें शिमला जिला के 07 विधानसभा क्षेत्रों में 890, सोलन जिला में 558 तथा सिरमौर जिला में 560 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। शिमला लोकसभा क्षेत्र में पारदर्शी, सुचारू एवं भय रहित मतदान के लिए कुल 11,135 अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त किए गए हैं।

राजेश्वर गोयल ने कहा कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए कुल 4,932 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं। 100 महिला कर्मी भी मतदान कार्य के लिए तैनात की गई हैं। मतदान दिवस पर 119 सैक्टर अधिकारी, 34 सैक्टर मैजिस्ट्रेट, 1039 बूथ स्तर के अधिकारी कार्यरत रहेंगे। निर्वाचन कार्य के लिए 985 पुलिस कर्मी तथा 985 गृह रक्षक जवान भी तैनात रहेंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के 07 सैक्शन भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर 424 चालक तथा परिचालक भी कार्यरत रहेंगे। निर्वाचन कार्य में हल्के वाहनों के 143 चालक भी तैनात रहेंगे। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 296 टीमें भी तैनात रहेंगी। उन्होंने कहा कि सुचारू मतदान प्रक्रिया एवं महिलाओं तथा शिशुओं की सहायता के लिए 1039 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 1039 आंगनबाड़ी सहायक भी कार्यरत रहेंगी।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में 67-रोहड़ू (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 9000 फुट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र 123-पंडार सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। इस मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मी 14 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 65-जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के 8-रजटाड़ी-प्प् मतदान केंद्र की 109 वर्षीय शांगरी देवी शिमला संसदीय क्षेत्र की सबसे अधिक आयु की मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 1370 मतदाता 52-दून विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 80-बिलांवाली लबाना तथा 53-सोलन (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 84-सोलन-वार्ड नंबर-8 (2) में 1370-1370 हैं। उन्होंने कहा कि सबसे कम मतदाता 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 2-समरहिल में हैं। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 71 है।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य के लिए नियुक्त सभी पोलिंग पार्टियां 19 मई, 2019 को प्रातः 06.00 बजे माक पोल आयोजित करेंगी। माक पोल के उपरांत ईवीएम तथा वीवीपैट को पुनः मतदान के लिए सैट किया जाएगा। तदोपरांत 07.00 बजे मतदान आरंभ होगा।

उन्होंने शिमला लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें।

राजेश्वर गोयल ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिमला लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष, भयमुक्त तथा दबावमुक्त निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को होने वाले मतदान में कुल 06 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 12,59,085 है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *