शिमला: रंगोली के माध्यम से की लोगों से वोट करने की अपील

शिमला: जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित भू अलंकरण (रंगोली) निर्माण में स्थानीय महिलाओं के साथ-साथ पर्यटक महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और अवश्य मतदान करने का संदेश संप्रेषित किया।

स्वीप गतिविधियों की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित भू अलंकरण निर्माण में लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 63-शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र स्कैंडल प्वाइंट पर स्थित पर्यटन सूचना कार्यालय के समक्ष, गेयटी थिएटर द्वार पर तथा रिज मैदान पर विभिन्न स्थानों पर रंगोली का निर्माण कर लोगों को अवश्य मतदान करने का संदेश दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस रंगोली निर्माण कार्यक्रम में मशोबरा व बसंतपुर के महिला मंडल, स्वयं सहायता समूहों तथा सिलाई केंद्र की महिलाएं भी शामिल हुई। माल रोड पर घूम रही स्थानीय महिलाओं ने तथा पर्यटन की दृष्टि से शिमला घूमने आई महिलाओं ने भी रंगोली निर्माण में भाग लेकर अवश्य मतदान करने और मतदान से लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

रंगोली कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने ‘आओ सब मतदान करें’ गीत पर लोगों को मतदान करने की अपील की। इस विद्यालय की लगभग 40 छात्राओं ने लोगों को वोट डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बात गीत व नृत्य के माध्यम से कही।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *