- 21 मई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान
शिमला : हिमाचल में बुधवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। मौसम साफ रहने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहीं मौसम को लेकर जहाँ मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार को ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी है। वहीं 21 मई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि होने की चेतावनी है।