अंबिका/शिमला: चार अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने के आसार है। प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति के कुछ स्थानों में पांच अप्रैल को बारिश और बर्फबारी होने के संभावना हैं। चार अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
