शिमला: 17 एडवोकेट को सीनियर एडवोकेट का दर्जा प्रदान किया गया। यह अधिसूचना प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी की गई है। जिसमें एडवोकेट में नीरज गुप्ता, राजीव जीवन, रजनीश मनीकटाला, संजीव कुठियाला, रंजन शर्मा, सूर्या नारायण सिंह, सुरेश चन्द्र शर्मा, सुनीता शर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान, अनूप चिटकारा, आनंद शर्मा, अजय शर्मा, अशोक कुमार सूद, ब्रिज मोहन चौहान, बीएन मिश्रा, नरेश्वर सिंह चंदेल, और सुधीर ठाकुर को तुरंत प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा मिला है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता बनाए जाने के लिए हाई कोर्ट ने आवेदन मांगे थे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 27 सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा प्रदान किए जाने के लिए आवेदन किया था।