शिमला: उपनगर संजौली में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। गाडिय़ों के शीशे तोडऩे का पता सुबह के समय तब चला जब गाड़ी मालिक मौके पर पहुंचे। मालिकों ने मौके पर पाया कि गाड़ियों के शीशे टूट हुए थे, ऐसे में तुरंत पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इसी मार्ग पर पहले भी कई गाड़ियों के शीशे तोड़े जा चुके हैं। शहर के कई स्थानों में गाड़ियों के शीशे तोड़े जा चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है तब तक शरारती तत्व मौके से फरार हो जाते हैं।
संजौली पुलिस चौकी के प्रभारी रमेश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संजौली में तोड़े गए गाड़ियों के शीशे के मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।